अमृतसर में बाढ़ दौरान बनी गोशाला फिर से पढ़ेंगे बच्चे:MLA ने बेटी संग सफाई की, मंगलवार से प्रभावित इलाकों में खुलेंगे स्कूल
- Admin Admin
- Sep 21, 2025
अमृतसर में आई बाढ़ के बाद अब सामान्य स्थिति की ओर बढ़ते अजनाला क्षेत्र में साफ-सफाई और पुनर्व्यवस्था का काम तेजी से जारी है। रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने अपनी बेटी अमनदीप कौर के साथ मिलकर एक सरकारी स्कूल में सफाई की। डीसी साक्षी साहनी ने कल आदेश दिए थे कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में मंगलवार से स्कूल सामान्य तरीके से खुलेंगे। बाढ़ के दिनों में मजबूरी में उक्त स्कूल में गोशाला अस्थायी रूप से शिफ्ट करनी पड़ी थी, जिससे परिसर में काफी गंदगी फैल गई थी। अब जब स्कूल दोबारा खुलने वाला है, तो धालीवाल खुद सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे। उन्होंने झाड़ू उठाकर स्कूल के कमरे और आंगन की सफाई करवाई और अन्य स्टाफ को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमने पहले गोमाता की सेवा की, अब समय है बच्चों की सेवा का। पढ़ाई का माहौल स्वच्छता से शुरू होना चाहिए। उन्होंने अन्य स्कूलों में भी निरीक्षण कर सफाई और मरम्मत का जायजा लिया। मंगलवार से खुलेंगे अजनाला के सभी सरकारी स्कूल डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने निर्देश दिए हैं कि मंगलवार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करवाई जाए। जिन स्कूल भवनों को गंभीर नुकसान हुआ है, वहां के छात्रों को नजदीकी सुरक्षित स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। प्रशासन ने बताया कि क्षेत्र के 31 प्राइमरी और 13 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में से कुछ को नुकसान पहुंचा है, लेकिन पढ़ाई को प्रभावित न होने देने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा चुके हैं। साथ ही बच्चों को किताबें और बैग भी वितरित किए जा रहे हैं ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो।



