ग्लोबल इंस्टीट्यूट में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम

अमृतसर| ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. बलवीर तलवार रहे। वे बीएचईएल के पूर्व कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन और कॉरपोरेट संचार) हैं। साथ ही प्रतिष्ठित लेखक और प्रेरक वक्ता भी हैं। डॉ. तलवार आईआईटी रुड़की से प्रबंधन में पीएचडी करने वाले पहले विद्वान हैं। एफडीपी में करीब 150 शिक्षक शामिल हुए। डॉ. तलवार ने उद्घाटन सत्र में शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षण को ‘अच्छे से महान’ बनाने की जरूरत है। इसके लिए आत्म-अनुशासन जरूरी है। उन्होंने व्यक्तिगत और संस्थागत विकास के लिए व्यवहारिक सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया। समापन सत्र में संस्थान के चेयरमैन डॉ. आकाशदीप सिंह मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर