अमृतसर के युवक की हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान मौत:बंद किए रास्ते पर चला गया, 300 फुट गहरी खाई में गिरा

पंजाब के अमृतसर जिले के घणपुर काले गांव से हेमकुंट साहिब यात्रा पर गए एक 18 वर्षीय युवक की हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो एक ग्रंथी का बेटा था। गुरप्रीत सिंह अपने ननिहाल परिवार के साथ बीते शुक्रवार ही धार्मिक यात्रा पर हेमकुंट साहिब गया था। यात्रा के दौरान गुरप्रीत उस रास्ते पर चला गया, जिसे बंद करके रखा गया था। रास्ते में रेलिंग से फिसलने के कारण वह लगभग 300 फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद उसे खाई से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह 12वीं में पढ़ रहा था और खालसा इंटरनेशनल स्कूल का स्टूडेंट था। हसमुख व पढ़ाई में अव्वल रहने वाला था। ममेरे भाई के साथ पैदल चल रहा था गुरप्रीत मामा प्रगट सिंह ने बताया कि हम सभी हेमकुंड साहिब से आगे जा रहे थे। वह पीछे पैदल थे और उनका बेटा भी साथ था। हम सभी कार में जा रहे थे, जबकि गुरप्रीत ने पैदल चलने की इच्छा जाहिर की। रास्ते में ही उसका पैर फिसल गया और वे खाई में जा गिरा। इसके बाद रेस्क्यू टीम आई और गुरप्रीत को बाहर निकाला। लेकिन उसकी मौके पर मौत हो चुकी थी। गांव में छाया मातम इस दुखद समाचार के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। गुरप्रीत सिंह अपने सौम्य स्वभाव, धार्मिक रुझान और पढ़ाई में रुचि के कारण अपने स्कूल के शिक्षकों, दोस्तों और परिवारजनों में बेहद प्रिय था। यह हादसा न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक गहरा आघात है।

   

सम्बंधित खबर