अमृतसर में आसमानी बिजली से लगी आग:गोल्डन टेंपल के पास पापड़ बाजार की खाली इमारत जली, लकड़ी के कारण फैली
- Admin Admin
- May 12, 2025
अमृतसर में बीती रात खराब मौसम के दौरान आसमानी बिजली गिरने से गोल्डन टेंपल के नजदीक स्थित पापड़ वाले बाजार में एक खाली इमारत में आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय दुकानदार हनी ने बताया कि रात में उन्हें एक प्लास्टिक की दुकान में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आग उनके रिश्तेदार की खाली इमारत में लगी है। यह इमारत लकड़ी से बनी थी और वहां रखी लकड़ियों में आग लग गई। इमारत में कोई बिजली के तार या कनेक्शन नहीं थे। निजी दमकल कर्मचारियों ने बुझाई आग बाजार में एसजीपीसी के साथ विवाद चल रहा है। एसजीपीसी दुकानों को हटाकर सराय बनाना चाहती है। इस कारण दुकानदार अपनी खाली जगहों पर नया निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पुष्टि की कि आग बारिश के दौरान गिरी बिजली से लगी। मौके पर एसजीपीसी और निजी दमकल गाड़ियां पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।



