वेरॉन इंस्टिट्यूट का 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत

अमृतसर | रानी का बाग स्थित एसबीआई के पास और तरनतारन के मोलसरी रिजॉर्ट में चल रहे वेरॉन इंस्टिट्यूट के छात्रों ने मेडिकल, नॉन-मेडिकल और कॉमर्स स्ट्रीम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हाल ही में पास हुए +2 के छात्रों में केतन ने 96% अंक हासिल किए। कोमलप्रीत कौर और तिया को 92% मिले। अभदीप कौर को 91%, राजीव, दिव्यांश दादवाल और अमृत को 90% अंक मिले। हरपर्ताप सिंह ने 85% और शुभदीप ने 83% अंक प्राप्त किए।

   

सम्बंधित खबर