फरीदकोट में लूटपाट करते महिला समेत 5 गिरफ्तार:तेजधार हथियार बरामद, किरपान के बल पर राहगीरों से छीनते थे सामान

फरीदकोट में पुलिस ने लूटपाट करने की योजना बना रहे गिरोह के 5 सदस्यों को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि थाना सिटी-2 की पुलिस पार्टी को गश्त और चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि एक गिरोह के सदस्य घातक हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट करते है और यह फरीदकोट के जहाज मैदान के पास लूट की फिराक में खड़े है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस गिरोह में शामिल एक महिला सहित 5 सदस्यों को किरपान, खंडा और बेसबाल के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों की पहचान फरीदकोट निवासी प्रदीप सिंह उर्फ ​​सन्नी मोटा, गांव गोलेवाला निवासी लखवीर सिंह उर्फ ​​लक्खा, फरीदकोट निवासी रणदीप सिंह उर्फ ​​रिम्पा,चंदन कुमार उर्फ ​​चंदू और मीना देवी के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 9 महीने के दौरान 50 मामलों में 243 आरोपी गिरफ्तार- डीएसपी डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि इन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी, शराब तस्करी व अन्य गंभीर धाराओं के तहत कुल 15 मामले दर्ज हैं। अब इन्हें अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फरीदकोट जिला पुलिस ने पिछले 9 माह में संगठित अपराध के 50 मामलों में 243 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

   

सम्बंधित खबर