फरीदकोट में एक्सपायर दवा मिलने पर DC का एक्शन:जांच कमेटी गठित, 10 दिनों में देनी होगी जांच रिपोर्ट, कूड़े के ढेर से मिली थी खेप

पंजाब में फरीदकोट की नई अनाज मंडी में कूड़े के ढेर से एक्सपायर दवाएं और बिल बरामद होने के मामले में डिप्टी कमिश्नर ने जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में स्वास्थ्य विभाग प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड मंडी, मंडीकरण बोर्ड,पंजाब पुलिस, नगर कौंसिल समेत गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों को शामिल किया गया है और उन्हें 10 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने की हिदायत दी है। जानकारी के अनुसार फरीदकोट की पुरानी अनाज मंडी में कूड़े के ढेर से एक्सपायर दवाओं की खेप, मेडिकल वेस्ट और गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से संबंधित पर्चियां व बिल फेंके गए थे। यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर जांच का काम शुरू किया था। दो दिन पहले कूड़े के ढेर में मिली दवाइयां प्राथमिक जांच के बाद सिविल सर्जन ने डीसी को रिपोर्ट दी, जिन्होंने जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। मालूम हो कि दो दिन पहले बुधवार शाम किसी व्यक्ति ने नई अनाज मंडी में कूड़े के ढेर में दवाएं देखी थी, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई और स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की थी। डीसी द्वारा कमेटी में सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. परमजीत सिंह बराड़, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. विश्वदीप गोयल, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर रविपाल, डीएसपी संजीव कुमार ड्रग इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह के अलावा गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. शमीम मोंगा,सहायक मेडिकल अधीक्षक डॉ.वरुण कौल, जिला मंडी अफसर हरप्रीत सिंह, नगर कौंसिल ईओ अमृतलाल,सीनियर फार्मेसी अफसर सुनील कुमार, फार्मेसी अफसर राजीव कुमार,स्वास्थ्य विभाग के सीनियर सहायक विक्रमजीत सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर सतिंदर कुमार को शामिल किया गया है। जांच कमेटी से 10 दिन के भीतर मांगी है रिपोर्ट-डीसी डीसी पूनमदीप कौर ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है जिसके चलते ही जांच कमेटी बनाई गई है। कमेटी को 10 दिन के अंदर अपनी जांच पूरी करके रिपोर्ट पेश करने की हिदायत दी है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर