फरीदकोट में नशा तस्कर गिरफ्तार:40 किलो चूरापोस्त बरामद, कार से सप्लाई करने जा रहा था
- Admin Admin
- May 12, 2025
फरीदकोट पुलिस ने आज एक नशा तस्कर को पकड़ा है, जिससे 40 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ है। सीआईए टीम ने थाना सदर कोटकपूरा के हरीनौ गांव के पास से स्विफ्ट कार सवार एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मुक्तसर के गांव दोदा निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ राजविंदर सिंह राजू के रूप में हुई है और उसके खिलाफ थाना सदर कोटकपूरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अमरिंदर सिंह की निगरानी में एएसआई हाकम सिंह की अगुवाई वाली पुलिस पार्टी ने गश्त और चेकिंग के दौरान गांव हरीनौ के सेमनाले पुल से कार सवार उक्त व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया और तलाशी लेने पर उसकी कार से 40 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। इस मामले में डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप में पहले से ही 4 केस दर्ज हैं और अब उसे कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और बरामद चूरापोस्त के बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक खंगाले जाएंगे।



