अबोहर में जमीन पर कब्जे की कोशिश की:तेजधार हथियार लेकर घूम थे युवक, सोशल मीडिया पर डाली फोटो, 5 पर FIR

पंजाब के अबोहर में सराभा नगर की एक खाली जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो नामजद समेत 4-5 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सहायक थानेदार कुमविंदर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सराभा नगर गली नंबर 7 के जसपाल सिंह उर्फ राणा और रघुबीर सिंह कुछ अन्य युवकों के साथ तेजधार हथियार लेकर घूम रहे हैं। मुखबिर के अनुसार, आरोपी मालकी वाली गैर आबाद जमीन पर पिलर लगाकर कब्जा करने की योजना बना रहे थे। आरोपियों की इन गतिविधियों से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 125, 270, 329(3), 191(3), 190 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने कब्जे के बाद सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल की थी।

   

सम्बंधित खबर