फाजिल्का को मिला नया SSP:रिश्वतकांड में SHO समेत चार पकड़े गए, पुराने SSP हुए थे सस्पेंड
- Admin Admin
- May 28, 2025

फाजिल्का में साइबर सेल में विजिलेंस ने रिश्वत लेने के आरोप में रेड कर एसएचओ सहित चार लोगों को अरेस्ट किया था, जिसके बाद आज सरकार ने फाजिल्का के एसएसपी को भी सस्पेंड कर दिया l अब गुरमीत सिंह को फाजिल्का का नया एसएसपी नियुक्त कर दिया गया है l इसके लिए सरकार ने आदेश जारी किए हैं l पुलिस को एक टिप लाइन आई थी, जिसमें पोर्नोग्राफी के मामले में एक नाबालिग बच्चे का मोबाइल लाया गया था l मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब दिल्ली भेज दिया गया l अब पार्टी फोन मांग रही थी तो उक्त लोगों द्वारा इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी देकर रिश्वत की मांगने के आरोप लगे l शिकायतकर्ता ने सारी बात रिकॉर्ड कर ली l इसके बाद एक लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस ने फाजिल्का के साइबर सेल में रेड की l विजिलेंस ने थाने के एसएचओ मंजीत सिंह, मुंशी छिंद्रपाल, कॉन्स्टेबल राजपाल और सुमित को अरेस्ट किया है l अगले दिन फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ को भी सस्पेंड कर दिया गया, जिसके बाद अब गुरमीत सिंह को फाजिल्का का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है l बता दे कि पटियाला में सीआईडी के जोनल एआईजी की पोस्ट पर तैनात गुरमीत सिंह को अब फाजिल्का का एसएसपी नियुक्त किया गया है l