फाजिल्का में नालों की सफाई नहीं होने से लोग परेशान:नगर कौंसिल ने ठेकेदार को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम, 2 लाख का टेंडर था
- Admin Admin
- May 28, 2025
फाजिल्का के वार्ड नंबर 24 में बरसाती नालों की सफाई न होने से इलाके के लोग काफी परेशान है l लोगों का कहना है कि नाले से बदबू आ रही है l वहीं जमा हुई गंदगी से बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है l इसलिए उन्होंने इसकी सफाई की मांग की है l स्थानीय निवासी अश्वनी कुमार और कृष्णा सचदेवा ने बताया कि उनके मोहल्ले में बरसाती नाला गुजरता है, जो न तो ढका हुआ है और न ही इसकी कभी सफाई हुई है l कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है l लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। ठेकेदार के खिलाफ बनती कार्रवाई करेंगे उधर वार्ड की पार्षद गोल्डी सचदेवा का कहना है कि उनके वार्ड के लोग कई बार उनसे शिकायत कर चुके हैं l वह यह मुद्दा नगर कौंसिल में और हाउस की मीटिंग में भी उठा चुके हैं l लेकिन उनकी भी कोई सुनने को तैयार नहीं है l हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं l नगर कौंसिल के अधिकारी करनैल सिंह का कहना है कि इस बार करीब 3 महीने पहले इस बरसाती नालों की सफाई के लिए करीब 2 लाख का टेंडर किया गया था l अभी तक सफाई नहीं हुई है l इसके लिए ठेकेदार को कई बार कहा जा चुका है l अब उन्होंने दो दिन का अल्टीमेटम दिया है l 2 दिन के भीतर सफाई न होने पर ठेकेदार के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी l



