प्रॉपर्टी टैक्स का टारगेट पूरा करने का जोर दिया

जालंधर| सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू की है। इसके तहत बिना ब्याज और बिना जुर्माना प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया जा सकता है। इसी योजना की 31 जुलाई अंतिम तिथि है। इसलिए नगर निगम में लोगों से स्कीम का लाभ उठाने की अपील की। इस वित्तीय वर्ष का टारगेट पूरा करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया। इस दौरान कौंसलर एवं चेयरमैन जतिन गुलाटी ने शुक्रवार को बैठक में संबंधित इंसपेक्टरों को टारगेट पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि फिल्ड में रहकर शहर वासियों को अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए जागरूक करें।

   

सम्बंधित खबर