जालंधर | सीआईए की टीम ने 20 ग्राम हेरोइन संग दो तस्कर पकड़े हैं। पुलिस किशनपुरा के नाहर सिंह और उसके साथी जसविंदर सिंह से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपी पुलिस ने नकोदर चौक के पास से पकड़े गए हैं। इसी तरह थाना-5 की पुलिस ने 32 नशीली गोलियों के साथ दीपक उर्फ शुभम को गिरफ्तार किया है। थाना-3 की पुलिस ने 5 ग्राम हेरोइन बरामद कर जगतपुरा के नीरज को गिरफ्तार किया है।



