कपूरथला में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन-नशीली गोलियां बरामद, पुलिस को देख भागे नशा तस्कर, लिफाफे में छिपाकर ले जा रहे थे
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

कपूरथला पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से नशीली गोलियां और ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने शालापुर बेट के पास से एक आरोपी को नशीली गोलियों के साथ पकड़ा। थाना सदर पुलिस ने गांव संधू चट्ठा के श्मशान घाट के पास से दूसरे आरोपी को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। थाना बेगोवाल पुलिस ने गांव जैद के पास से तीसरे आरोपी को हेरोइन के साथ पकड़ा। तलवंडी चौधरियां के एसएचओ अर्जुन सिंह के अनुसार, एएसआई नवीन कुमार की टीम ने शालापुर बेट की ओर से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पुलिस को देखकर आरोपी ने मोमी लिफाफा फेंक दिया। पकड़े जाने पर उसने अपना नाम अमर नाथ बताया। लिफाफे से नशीली गोलियां मिलीं। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस जांच से और भी खुलासे होने की संभावना है। लिफाफा निकाल कर झाड़ियों में फेंका थाना सदर एसएचओ कंवरजीत सिंह ने बताया कि एएसआई लखवीर सिंह पुलिस टीम के साथ काला संघिया से संधू चट्ठा कॉलोनी की तरफ गश्त करते हुए जा रहे थे। जब पुलिस टीम श्मशानघाट के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस टीम को देख कर घबरा गया और पहनी हुई पैंट की जेब से एक मोमी लिफाफा निकाल कर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कुलवंत सिंह निवासी गांव संधू चट्ठा बताया। जब पुलिस टीम ने उसके द्वारा फेंके मोमी लिफाफे की जांच की तो उसमें से 35 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पीछे की तरफ मुड़ने लगा थाना बेगोवाल के एएसआई बख्शीश सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ बेगोवाल से होते हुए गांव नडाली, जैद की तरफ जा रहे थे। जब पुलिस टीम गश्त करती हुई गांव जैद से थोड़ा पीछे पहुंची तो एक युवक सामने से पैदल आता दिखाई दिया। जिसने एक मोमी लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया और पीछे की तरफ मुड़ने लगा। तभी पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनदीप गिल निवासी गांव बहिराम सरिसता जालंधर बताया। जब पुलिस टीम ने उसके द्वारा फेंके मोमी लिफाफे की जांच की तो उसमें से हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।