कपूरथला में 5 वर्षीय बच्चा लापता:भाई संग दही लेने गया था बाजार, ऑटो में बैठाकर ले गया व्यक्ति
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

कपूरथला में 5 वर्षीय बच्चा लापता हो गया। घटना सुलतानपुर लोधी की है। मोहल्ला पंडोरी निवासी सुनीला ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मिराज 13 जून की शाम को अपने मौसेरे भाई निहाल के साथ बाजार से दही लेने गया था। निहाल ने घर लौटकर बताया कि एक व्यक्ति मिराज को अपने ऑटो में बैठाकर ले गया। परिवार ने बच्चे की काफी तलाश की। रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थाना सुलतानपुर लोधी की एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि पीड़ित मां की शिकायत पर व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस बच्चे की तलाश में छापेमारी कर रही है। एसएचओ ने लापता बच्चे की फोटो जारी कर लोगों से अपील की है कि अगर कोई उसे देखे तो नजदीकी थाने में सूचना दे। सुनीला ने बताया कि उनके तीन बेटियां हैं और मिराज इकलौता बेटा है। परिवार को बच्चे के अपहरण का शक है।