ब्यास नदी में डूबे युवकों के परिवारों को मिलेगी मदद:कपूरथला प्रशासन ने CM रिलीफ फंड में भेजे केस, एक की तलाश जारी
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

कपूरथला जिला प्रशासन ने गांव पीरेवाल में ब्यास नदी में डूबे युवकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। बैसाखी पर्व के दौरान ब्यास नदी में डूबने के कारण चार युवकों की मौत हो गई थी। दो को मौके पर निकाल लिया गया था, लेकिन जान नहीं बच पाई। बाकी एक युवक का शव बरामद हुआ है। वहीं एक की तलाश जारी है। डीसी अमित कुमार पांचाल ने बताया कि तीनों पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में केस भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मुश्किल समय में परिवारों के साथ खड़ा है। बैसाखी के दिन नदी में नहाने गए चार युवकों में से तीन के शव मिल चुके हैं। मृतक युवकों की पहचान मृतक युवकों में जसपाल सिंह (पुत्र कलमजीत सिंह), अर्शदीप सिंह (पुत्र मनप्रीत सिंह) और विशाल (पुत्र मनप्रीत सिंह) शामिल हैं। गोताखोरों को पहले दिन ही जसपाल और अर्शदीप के शव मिल गए थे। पांचवें दिन विशाल का शव भी बरामद हो गया। चौथे युवक गुरप्रीत सिंह (पुत्र महिंदरपाल) की तलाश अभी जारी है। गांव के लोग उसकी खोज में जुटे हुए हैं। इस बीच एसडीएम सुलतानपुर लोधी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की है।