कपूरथला का नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन तस्करी के तीन मामलों में फरार था, बठिंडा जेल भेजा

कपूरथला में एक नशा तस्कर को पकड़ा गया है। पंजाब पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कपूरथला पुलिस ने सुल्तानपुर लोधी के गांव सैंचा के नशा तस्कर गुरनाम सिंह को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी को पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट की धारा 3 के तहत निवारक हिरासत में लिया गया है। यह कानून खतरनाक नशा तस्करों को गैर-कानूनी गतिविधियों से रोकने के लिए निवारक हिरासत का प्रावधान करता है। एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा के अनुसार, आरोपी गुरनाम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। जून 2016 में उसे 250 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। इस मामले में वह दोषी करार दिया जा चुका है। मार्च 2017 में 2 किलो और सितंबर 2021 में 400 ग्राम हेरोइन के साथ उसे गिरफ्तार किया गया था।पुलिस ने आरोपी को एक साल की निवारक हिरासत के लिए केंद्रीय जेल बठिंडा भेज दिया है। यह कार्रवाई पंजाब सरकार के 'युद्ध नशों विरुद्ध' अभियान का हिस्सा है।

   

सम्बंधित खबर