
लुधियाना| ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल ने गुरु पूर्णिमा मनाया गया। गुरुओं के प्रति अपार श्रद्धा, भावपूर्ण अभिव्यक्ति और गहरी कृतज्ञता के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई। विद्यालय के आध्यात्मिक प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक संत कृपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं के लिए कृतज्ञता कार्ड बनाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। अध्यक्ष डॉ. राजेश रुद्रा ने कहा कि अपने गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर अपनी जिंदगी को सफल बनाएं।