मोगा में 26 वर्षीय युवती की एक्सीडेंट में मौत:मायके से ससुराल लौट रही थी, पीछे से टिप्पर ने मारी टक्कर
- Admin Admin
- Jul 19, 2025

पंजाब में मोगा जिले के बाघा पुराना में बीते दिन देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान मोगा की रहने वाली ज्योति (26) के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब ज्योति अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर सावन का महीना मनाने के लिए कोटकपूरा स्थित अपने ससुराल से मायके मोगा लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाघा पुराना के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक टिप्पर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे भाई ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे तुरंत मोगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घायल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलने पर बाघा पुराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक घायल महिला को अस्पताल भेजा जा चुका था। अस्पताल में पहुंचने पर पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, मृतका ज्योति मोगा की रहने वाली थी और उसकी शादी कोटकपूरा में हुई थी। वह भाई के साथ ससुराल से मोगा आ रही थी कि रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिवार से बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।