दबंगों ने दाे युवकाें पर की फायरिंग , एक की हालत नाजुक -दूसरा बाल बाल बचा

उरई, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालाैन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात उस समय दहशत फैल गई, जब दबंगों ने धर्मशाला के पास बैठे दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवकों की तलाश शुरु कर दी है।

यह मामला मोहल्ला इंदिरा नगर का है। स्थानीय निवासी कृष ने बताया कि रात को वह अपने दोस्त अनुज के साथ धर्मशाला के पास बैठा था। तभी बम्होरी निवासी सत्तू उर्फ सतेंद्र अपने साथियों विक्रम राजपूत, गोलू राजपूत और गौरव निवासी के साथ बाइक से पहुंचा। आरोपियों ने पहले पास में खड़े अंशुल को गाली-गलौज कर मारपीट की। विरोध करने पर सत्तू और गोलू ने अंशुल पर तमंचे से फायर झोंक दिया, लेकिन झुक जाने से वह बच गया। शोर सुनकर अनुज कोरी बीच-बचाव के लिए आगे आया तो सत्तू ने उस पर तमंचा तानते हुए सीने पर गोली मार दी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा, जबकि आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की तहरीर पर सत्तू उर्फ सतेंद्र, गोलू राजपूत, विक्रम राजपूत और गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है वहीं, सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जल्दी उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर