NEET 2025 पेपर लीक के आरोपों पर NTA की कार्रवाई:106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की; फर्जी सूचनाएं हटाने को कहा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज, 1 मई को NEET-UG को लेकर झूठे दावे करने वाले 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है। ये चैनल फर्जी सूचनाएं फैला रहे थे। NEET-UG मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के पेपर लीक से जुड़ी 1,500 से ज्यादा शिकायतें NTA के पोर्टल पर दर्ज हुई हैं। NEET UG 2025 का क्वेश्चन पेपर्स होने का दावा NEET (UG) 2025 एग्जामिनेशन प्रॉसेस की इंटीग्रिटी को बचाने के लिए NTA ने उन फर्जी टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो दावा कर रहे थे कि उनके पास NEET UG 2025 के क्वेश्चन पेपर्स हैं। NTA ने हाल ही में लॉन्च किए गए सस्पिशियस क्लेम्स रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिए मिले इनपुट के आधार पर 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है, जो गलत सूचना फैला रहे थे और छात्रों को गुमराह कर रहे थे। NTA ने इन मामलों को आगे की कानूनी और जांच कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) को सौंप दिया गया है। साथ ही, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन ग्रुपों के एडमिन और क्रिएटर्स की जानकारी लॉ इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ साझा करने के लिए कहा गया है ताकि तुरंत जांच और कार्रवाई की जा सके। 4 मई को होनी है NEET परीक्षा NEET UG परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय (MoE) सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कई बैठकें कर रहा है ताकि NEET-UG परीक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो। मंत्रालय पिछले साल गड़बड़ियों, जिनमें पेपर लीक भी शामिल था, के मद्देनजर इस बार परीक्षा की सुरक्षा के लिए एक व्यापक योजना लागू कर रहा है। पिछले साल कुछ सेंटर्स पर पेपर लीक का घटना हुई NEET-UG 2024 परीक्षा 5 मई को हुई थी, जिसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। उसी दिन, बिहार के पटना में शास्त्री नगर पुलिस ने पेपर लीक की सूचना के आधार पर सिकंदर यादव (जूनियर इंजीनियर), अनुराग यादव (एक NEET कैंडिडेट) और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। NTA ने निर्धारित तारीख 14 जून से 10 दिन पहले 4 जून को ही रिजल्ट घोषित कर दिया। इसी दिन लोकसभा चुनाव की मतगणना हो रही थी। रिजल्ट में 67 उम्मीदवारों ने पूरे 720 मार्क्स मिले, जो NTA के इतिहास में अभी तक नहीं हुआ था। इनमें से 6 कैंडिडेट्स हरियाणा के फरीदाबाद के एक ही सेंटर से थे। इसी के चलते एग्जाम में गड़बड़ी और अनियमितताओं को लेकर संदेह हुआ। कई स्‍टूडेंट्स ने कोर्ट में NTA के खिलाफ शिकायत कर रिजल्‍ट रद्द करने की मांग उठाई। कई सुनवाइयों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने माना कि कुछ एग्‍जाम सेंटर्स पर पेपर लीक हुए थे। NEET से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... NEET-UG एडमिट कार्ड जारी: 4 मई को देशभर के 552 सेंटर में होगी परीक्षा; ऐसे करें डाउनलोड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET-UG 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

   

सम्बंधित खबर