अग्निवीर भर्ती परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक, एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध

शिमला, 17 जून (हि.स.)। भारतीय सेना के अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने दी।

उन्हाेने बताया कि जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन (शिमला), ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज (सोलन) और महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी (बद्दी) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र का नाम, स्थान, रिपोर्टिंग दिनांक और समय अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड में स्पष्ट रूप से उल्लिखित होगा।

भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपने यूजर आईडी से लॉग इन करके “Download CEE Admit Card” विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद जे.आई.ए. रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। यह रोल नंबर अभ्यर्थी की भुगतान रसीद पर अंकित होता है। यदि रसीद गुम हो गई हो, तो “History of Application” सेक्शन से रसीद दोबारा डाउनलोड की जा सकती है।

अग्निवीर जी.डी. के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 16 जून 2025 से तथा अन्य ट्रेड के अभ्यर्थियों के लिए 18 जून 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड और सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि को अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें। मूल प्रमाण पत्रों का साथ लाना अनिवार्य है क्योंकि यह परीक्षा में उम्मीदवार की पहचान के लिए आवश्यक होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर