बिहार विधानमंडल सत्र के पहले दिन मैथिली ठाकुर सहित अन्य विधायकों ने ली मैथिली भाषा में शपथ
- Admin Admin
- Dec 01, 2025

- जदयू विधायक रत्नेश सादा ने संस्कृत में और एआईएमआईएम विधायकों ने ली ऊर्दू में शपथ
पटना, 01 दिसंबर (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के 18 वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सुबह 11 बजे से शुरू हुई कार्यवाही में सबसे पहले सभी 243 नवनिर्वाचित विधायक शपथ दिलाई गई, जिसमें से 06 विधायक किसी कारणवश शपथ नहीं ले सकें। मधेपुरा के आलमगंज से आठवीं बार विधायक चुने गए वरिष्ठ जदयू नेता नरेंद्र नारायण यादव ने सभी निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई ।
मंत्री अरुण शंकर, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, बिस्फी से जीते आरिफ अनवर, मैथिली ठाकुर सहित मिथिलांचल से जीते अधिकांश विधायकों ने मैथिली भाषा में शपथ ली। एआईएमआईएम के विधायकों उर्दू में शपथ ली। रत्नेश सदा ने संस्कृत में शपथ ली। वहीं लोजपा-आर के विष्णुदेव पासवान ने अंग्रेजी में शपथ ली।
सम्राट चौधरी के बाद विभिन्न मंत्रियों ने ली शपथ
सम्राट चौधरी ने सबसे पहले विधानसभा की सदस्यता शपथ ली। सम्राट चौधरी के बाद विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सदन में एक दूसरे को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, लेशी सिंह, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव ने उसके बाद शपथ ली ।
शपथ लेने से पहले नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा, मेरा एक नया जीवन शुरु होगा। आज शपथ ग्रहण के बाद मैं विधायक बन जाऊंगी। मेरे लिए आज बहुत बड़ा दिन है। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, हमें विपक्ष का सकारात्मक सहयोग चाहिए। जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है और अब हम सबको बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए। बिहार सरकार में मंत्री जदयू विधायक विजय कुमार चौधरी ने कहा, जनता में उन्हें प्रचंड बहुमत के साथ भेजा है। वह जनता की समस्याओं को लेकर बात करते हैं और उनके लिए काम करते हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नवनिर्वाचित विधायक विष्णु देव पासवान ने 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र से पहले अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। शपथ लेने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह बहुत नया अनुभव है, जिसमें हम युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। मैं अपने क्षेत्र और पूरे बिहार में रोजगार और शिक्षा पर विशेष काम करूंगा ताकि युवाओं को बेहतर अवसर यहीं मिलें और उन्हें पलायन न करना पड़े।
सत्र के दूसरे दिन यानी 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष और सदन के नेता का चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के लिए आज हीभाजपा विधायक प्रेम कुमार ने नामांकन भर दिया।। पांच दिन का यह छोटा शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे और सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



