पूर्व मंत्री मनीष गुप्ता के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, पुलिस ने शुरू की जांच

कोलकाता, 04 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्य सचिव मनीष गुप्ता के नाम तथा तस्वीर का इस्तेमाल कर एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाए जाने के मामले में कोलकाता पुलिस ने सोमवार को जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर गुप्ता की तस्वीर का उपयोग किया। साथ ही, एक व्हाट्सऐप नंबर पर भी उनकी फोटो प्रोफाइल के रूप में लगाई गई, जिससे उनके परिचितों को कई संदेश भेजे गए। जांच अधिकारियों ने बताया कि फर्जी प्रोफाइल से गुप्ता के परिचितों को यह कहकर संदेश भेजे गए कि विशेष कार्य के लिए तत्काल पैसों की आवश्यकता है। तस्वीर और नाम देख कर कई लोग इसे सही मान बैठे और कुछ ने धोखेबाज़ों द्वारा दिए गए बैंक खातों में रुपये भी ट्रांसफर कर दिए।

मनीष गुप्ता को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत अपने परिचितों को सतर्क किया और बाद में लालबाजार स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर यह आशंका है कि आरोपित किसी अन्य राज्य से संचालित होने वाले साइबर गैंग का हिस्सा हैं, जो चर्चित व्यक्तियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं। पुलिस अब उन मोबाइल नंबरों और बैंक खातों को ट्रेस करने में जुटी है जिनका उपयोग इस ठगी में किया गया। -------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर