अमित आर्य दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी के वीसी नियुक्त

चंडीगढ़, 27 मई (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल और दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ अमित आर्य को दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक का कुलपति नियुक्त किया है।

अमित आर्य इससे पहले लंबे समय तक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार के पद पर रहे चुके हैं। इसके बाद वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मीडिया संयोजक भी रहे। अब सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। अमित आर्य का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए अथवा 70 वर्ष की आयु तक रहेगा, जो भी पहले होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर