एयर इंडिया ने अमृतसर से लंदन व दिल्ली की फ्लाइट की रद्द
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

चंडीगढ़, 18 जून (हि.स.)। अहमदाबाद में 12 जून को विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया ने अपनी कई फ्लाइट रद्द कर चुका है। एयर इंडिया ने बुधवार व गुरुवार को अमृतसर, लंदन व दिल्ली की फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।
हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार बुधवार को अमृतसर से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान, 19 जून को तडक़े अमृतसर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट, 18 जून को लंदन से अमृतसर आने वाली फ्लाइट को आज रद्द कर दिया गया है। दिल्ली से अमृतसर आने वाली एक अन्य फ्लाइट, जो आज रात 10:30 बजे लैंड होनी थी, उसे भी रद्द कर दिया गया है। फ्लाइट्स के अचानक रद्द होने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयर इंडिया अपने यात्रियों को री-बुकिंग व रिफंड की सुविधाएं दे रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा