हरियाणा में लगातार दूसरे दिन सचिवालय उड़ाने की धमकी:DC को मेल भेज कहा-RDX रखा; बम-डॉग स्क्वायड बुलाया, कर्मचारियों को रोका
- Admin Admin
- May 21, 2025
हरियाणा के फतेहाबाद में लघु सचिवालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह DC मनदीप कौर की मेल आईडी पर मैसेज आया। सूचना के बाद लघु सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉग और बम स्क्वायड बिल्डिंग की तलाशी ले रहे हैं। लघु सचिवालय के गेट पर कर्मचारियों और लोगों की एंट्री रोकी गई है। मौके पर एम्बुलेंस भी तैनात है। SP सिद्धांत जैन ने दैनिक स्टेट समाचार को बताया कि इस तरह के मैसेज आते रहते हैं। इसको लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से सबकुछ देख रही है। अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। एक दिन पहले फरीदाबाद में लघु सचिवालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी DC की ईमेल आईडी पर आई थी। यहां भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था। जिसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला। लघु सचिवालय की 3 तस्वीरें... फरीदाबाद DC को मद्रास टाइगर के नाम से मैसेज आया फरीदाबाद में लघु सचिवालय को उड़ाने का मैसेज मद्रास टाइगर के नाम से आया था। मैसेज में लिखा था कि शाम 4 बजे धमाका किया जाएगा। DC विक्रम सिंह ने बताया था कि मंगलवार सुबह लगभग 6.30 बजे एक ईमेल मिली, जिसमें लघु सचिवालय में बम होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम को तुरंत अलर्ट किया गया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ऑफिस खुलने से पहले ही सचिवालय में हर जगह जांच की गई। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई मिली। जो इमेल से धमकी आई थी, वह अफवाह साबित हुई। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फरीदाबाद में पहले भी 2 बार मिल चुकी धमकियां



