चाइना ओपन: रोहतक की उन्नति हुड्डा का बड़ा उलटफेर:ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हराकर बाहर किया, टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

भारत की युवा महिला शटलर उन्नति हुड्डा ने BWF सुपर 1000 चाइना ओपन-2025 में बड़ा उलटफेर किया है। उन्होंने टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देश की अनुभवी महिला बैडमिंटन प्लेयर डबल ओलिंपिक मेडल जीत चुकीं पीवी सिंधु को मात दी है। इसी हार के साथ पीवी सिंधु का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया। वहीं, उन्नति अब जापानी प्लेयर अकाने यामागुची के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी। बता दें कि 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा मूल रूप से हरियाणा में रोहतक की रहने वाली हैं। उन्नति ने पीवी सिंधु को तीन सेटों के मैच में हराया चाइना ओपन-2025 के महिला सिंगल्स में राउंड ऑफ-16 के मैच में 2 भारतीय खिलाड़ियों पीवी सिंधु और उन्नति हुड्डा के बीच मैच हुआ। इस मैच में दोनों शटलर्स के बीट कांटे की टक्कर देखी गई, लेकिन अंत में उन्नति ने सिंधु को 21-19, 19-21, 21-13 के सेट में सीधे मात दी। तीनों सेट में सिंधु पर भारी पड़ी उन्नति मैच के पहले सेट से ही उन्नति हुड्डा पीवी सिंधु पर भारी पड़ी। उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए पहला सेट 21-19 से अपने नाम किया। इसके बाद पीवी सिंधु ने पलटवार कर मैच में वापसी करते हुए बेहतरीन खेल की बदौलत दूसरा सेट 19-21 से जीत लिया। इसके बाद मैच का फाइनल सेट दोनों के बीच नतीजा तय करने वाला था। इस सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखे जाने की उम्मीद थी, लेकिन सिंधु उन्नति के सामने कमजोर नजर आईं। अंत में उन्नति ने फाइनल सेट 21-13 से अपने नाम कर लिया। स्कॉटिश प्लेयर को हराकर यहां पहुंची थीं उन्नति, अब इन्हीं से उम्मीद इसी के साथ पीवी सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। वह विश्व में 6 नंबर की जापानी खिलाड़ी तोमोका मियाजाकी को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं। उन्होंने जापानी खिलाड़ी को 21-15, 8-21, 21-17 से मात दी थी। अब चाइना ओपन में देश की उम्मीदें उन्नति हुड्‌डा पर टिकी हैं, जो विश्व में 35वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। उन्नति ने राउंड ऑफ-32 में स्कॉटिश शटलर क्रिस्टी गिलमॉर को 21-11, 21-16 के दो सेटों में हरा दिया था। यह गेम 36 मिनट चला था। रोहतक के चमारिया गांव की रहने वाली हैं उन्नति बैडमिंटन में नई सनसनी बनकर उभरी उन्नति हुड्डा रोहतक के चमारिया गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने 7 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। उनके पिता उपकार हुड्डा बैडमिंटन के फैन हैं और उन्होंने बेटी को छोटू राम स्टेडियम बैडमिंटन अकादमी में दाखिला दिलाया। साल 2022 में पहला सीनियर खिताब साल 2021 में उन्नति का पहला टूर्नामेंट इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज था। वहां वह फाइनल में अनुपमा उपाध्याय से हार गई थीं। वहीं, साल 2022 में उन्नति ने ओडिशा ओपन खेला, जहां फाइनल में स्मित तोषनीवाल को हराकर टूर्नामेंट जीता। थाईलैंड के नॉनथाबूरी में आयोजित 2022 बैडमिंटन एशिया जूनियर अंडर-17 और अंडर-15 चैंपियनशिप में उन्नति ने रजत पदक जीता था। 2023 में अूबधाबी मास्टर्स खिताब साल 2023 में उन्नति हुड्‌डा ने अबूधाबी मास्टर्स फाइनल में इंडिया की ही सामिया इमाद फारूकी को हराया और अपना दूसरा BWF विश्व टूर खिताब जीता। इसके बाद इंडिया की ही तस्नीम मीर को हराकर इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज जीता था।

   

सम्बंधित खबर