पानीपत में किसानों की समस्याओं पर इनेलो ने किया प्रदर्शन

पानीपत, 3 नवंबर (हि.स.)। पानीपत में किसानों को धान का समर्थन मूल्य नहीं मिलने व फसलों को हुए भारी नुकसान और मुआवजा न मिलने के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हाल ही में हुई ओलावृष्टि, बारिश और तेज हवा चलने से खराब हुई फसलों का शीघ्र आकलन कर और शत-प्रतिशत मुआवजा देने की मांग की है ।

इनेलो के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा उत्सव मना रही है, यहां किसानों को मुआवजा अभी तक नहीं मिला है, यह कैसा उत्सव है।

किसान अपनी फसल के नुकसान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा कर परेशान हो रहे है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि जल्द मुआवजा नहीं मिला तो इनेलो प्रदेशभर में आंदोलन को और तेज करेगा। उन्होंने कहा कि पानीपत जिले की सभी तहसीलों में बारिश से किसानों की फसल खराब हुई थी। इन फसलों के नुकसान का अभी तक कई तहसीलों में सर्वे तक नहीं हुआ है।

जिस कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत नहीं दी गई है। इनेलो के नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं से पूरी तरह बेखबर है। पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री केवल कागजी दावे कर रहे हैं। जबकि जमीन पर हकीकत यह है कि किसान परेशान हैं। कई जगहों पर किसानों को कर्ज और नुकसान के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान राजेंद्र जागलान, मनोज जोरासी, सहित पार्टी के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर