असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम कल से, 574 पदों पर थी वैकेंसी:पहले दिन GK का पेपर सातों सम्भाग मुख्यालय पर होगा; 92 हजार कैंडिडेट्स
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 कल रविवार से शुरू होगी। पहले दिन G.K का पेपर 7 संभाग मुख्यालयों पर होगा। जबकि, वैकल्पिक विषयों के पेपर सिर्फ जयपुर में होंगे। परीक्षा के लिए कुल 92,600 उम्मीदवार रजिस्टर्ड हैं। परीक्षा 298 केंद्रों पर होनी है, जिनमें 203 सरकारी और 95 प्राइवेट संस्थान शामिल हैं। एडमिट कार्ड आयोग की ओर से शुक्रवार को अपलोड कर दिए गए थे। परीक्षा 7 से 20 दिसंबर तक होनी है। सामान्य ज्ञान पेपर में जयपुर में सबसे ज्यादा 42,348 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। अन्य शहरों में अजमेर (8,555 अभ्यर्थी), भरतपुर (5,696 अभ्यर्थी), बीकानेर (9,906 अभ्यर्थी), जोधपुर (9,395 अभ्यर्थी), कोटा (3,260 अभ्यर्थी) और उदयपुर (13,440) अभ्यर्थी परीक्षा देंगे । बता दें कि बुधवार को हाईकोर्ट ने एग्जाम पर रोक लगा दी थी और आयोग ने गुरुवार को अपील की और शुक्रवार को एग्जाम पर रोक का आदेश निरस्त कर दिया। इसके बाद आयोग ने एडमिट कार्ड भी अपलोड कर दिए। वेबसाइट से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से एप्लिकेशन नंबर व जन्म तिथि से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अलावा SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सिटिजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी एडमिट कार्ड्स को डाउनलोड किया जा सकता है। पहला पेपर जीके का होगा पहला पेपर (राजस्थान का सामान्य ज्ञान) 7 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक। उसके बाद 8 से 20 दिसंबर तक वैकल्पिक विषयों के पेपर दो शिफ्ट में पहली पारी सुबह 9 से 12 और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगा। हर पेपर के लिए OMR शीट पर पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त भी दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर 60 मिनट पहले ही एंट्री मिलेगी, उसके बाद कोई प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) या अन्य फोटो आईडी जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी। एडमिट कार्ड पर भी नई रंगीन फोटो लगानी होगी। बहकावे में नहीं आए आयोग ने अभ्यर्थियों को गाइडलाइन जारी कर कहा है कि किसी दलाल या अपराधी के बहकावे में न आएं। अगर कोई रिश्वत मांगे या झांसा दे, तो आयोग के कंट्रोल रूम (0145-2635200, 2635212, 2635255) पर सूचित करें। अनुचित साधनों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ तक जुर्माना और संपत्ति जब्ती हो सकती है। असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम से सम्बन्धित ये खबरें भी पढ़ें...



