कैथल: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के ऑनलाइन पंजीकरण करें आमजन
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

कैथल, 4 जून (हि.स.)। आगामी 21 जून को 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम अतिरिक्त अनाज मंडी में आयोजित होगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आयुष विभाग ने विशेष ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल और टोल-फ्री नंबर जारी किया है।
डीसी प्रीति ने बुधवार काे बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग दिवस पर लोगों की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए, ताकि जन-जन तक योग का संदेश पहुंचे। डीसी ने बताया कि आयुष विभाग ने विशेष पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही 9501131800 मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करके भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में योग दिवस के आयोजन की व्यापक तैयारी और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। खास तौर पर शिक्षण संस्थानों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए कहा गया है। डीसी प्रीति ने कहा कि योग हमारी दिनचर्या में शामिल होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा