हरदोई पुलिस ने भैंस चोरी गैंग का किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में दो आरोपित घायल

हरदोई, 2 दिसंबर (हि.स.)। बेनीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस की भैंस चाेर गिराेह से मुठभेड़ हाे गई।इस दाैरान दाे अपराधी पकड़े गए और चार भागने में सफल रहे। पकड़े गए अभियुक्ताें के पास से पुलिस काे चोरी की तीन भैंसें, 25 हजार रुपये नकद, एक पिकअप डाला और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ हैं। पुलिस कार्रवाई में दोनों आरोपितों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

बेनीगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सीतापुर जिले के अघौरा निवासी फुरकान और मुजफ्फरनगर के पालड़ी निवासी शराफत के रूप में हुई है। उन्हाेंने बताया कि 19 नवंबर, 25 नवंबर और एक दिसंबर को बेनीगंज थाना क्षेत्र स्थित अलग-अलग गांवों से कुल 12 भैंसें चोरी हुई थीं। इन वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी।

मंगलवार सुबह सूचना मिली कि चोरी की भैंसों को बेचने के लिए चोर कल्याणमल–मिश्रिख रोड से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो चोर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश फुरकान और शराफत घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन भैंसें और हथियार बरामद किए हैं।

पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि उनका गैंग दिन में गांवों की रेकी करके रात में भैंस चोरी कर उन्हें उन्नाव में बेचते थे। उनसे मिलने वाली रकम से अपना जीवकोपार्जन करते थे। ​अपराधियों पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam

   

सम्बंधित खबर