मिठाई दुकान में घुसा अनियंत्रित ई-रिक्शा, गर्म तेल गिरने से तीन युवतियां झुलसीं

भागलपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई,जब एक अनियंत्रित ई-रिक्शा अचानक सड़क किनारे स्थित मिठाई की दुकान में घुस गयी। ई-रिक्शा के टकराने से दुकान में गर्म तेल का कड़ाही उलट गया, जिससे ई-रिक्शा में सवार तीन युवतियां झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घायलों प्रिया कुमारी, कोमल और रत्ना है। तीनों युवतियां भागलपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो की स्थिति नाजुक बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही तातारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने घायल युवतियों के परिजन को सूचना दे दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर