झज्जर : बहुत रोमांचक रहे हरियाणा ओलंपिक तैराकी के कई मुकाबले

झज्जर, 3 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा ओलंपिक गेम्स के तैराकी मुकाबलों में झज्जर के तैराकों का दबदबा कायम है। तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। झज्जर के तैराक अतुल धनखड़ ने पुरुष वर्ग के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है। रोहित ने रजत पदक और पलवल के मोहित ने कांस्य पदक हासिल किया है। करीब 13 साल बाद शुरू हुए हरियाणा ओलंपिक गेम्स का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम से किया था। बहादुरगढ़ के एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल में तैराकी के मुकाबले सोमवार से शुरु हो गए। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री न प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा ओलंपिक गेम्स में प्रदेशभर के करीबन साात हजार एथलीट अलग अलग खेलों में भाग ले रहे हैं।

तैराकी में भी करीब 550 तैराक भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि मिट्टी से मेडल तक के थीम के साथ हरियाणा ओलंपिक गेम्स शुरू हुए हैं। इसका मकसद है कि ग्रास रुट से खिलाड़ियों को तैयार करना है। उन्होंने कहा कि 2036 के ओलंपिक के लिए हरियाणा की तैयारी हो रही है। 2030 में कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी भी भारत को मिली है। कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने के लिए खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में तैराकी के साथ वाटरपोलो और ट्रायथलॉन के मुकाबले भी करवाये जाने हैं। उन्होंने बताया कि टच पैड के जरिये सटीक टाइमिंग के साथ हर इवेंट का विजेता तय हुआ है।

तैराकी मुक़ाबलों के पहले दिन 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक और 400 मीटर फ्री स्टायल में झज्जर के तैराक छाए रहे। 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में अतुल धनखड़ ने स्वर्ण और रोहित ने रजत पदक जीता। 400 मीटर फ्री स्टाइल पुरुष में झज्जर के इशांत ने स्वर्ण और रोहित लाठर ने कांस्य पदक हासिल किया है। महिला श्रेणी में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने स्वर्ण, स्तुति चैटर्जी ने रजत और एलिशा सरोहा ने कांस्य पदक हासिल किया। 100 मीटर बटरफ्लाई पुरुष श्रेणी में गुरुग्राम के रिजुल भारद्वाज ने स्वर्ण, रोहतक के आदीश अहलावत ने रजत और जींद के आदित्य ने कांस्य पदक जीता है। महिला श्रेणी में गुरुग्राम की स्तुति चटर्जी ने स्वर्ण फरीदाबाद की पूर्णिमा कौशिक ने रजत और गुरुग्राम की काम्या भारद्वाज ने कांस्य पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता के दौरान तैराकी में भारत की पहली महिला ओलंपियन शिवानी कटारिया भी स्विमिंग पूल पहुंची। उन्होंने कहा कि हरियाणा ओलंपिक गेम्स का मंच खिलाड़ियों को नई ऊंचाइया छूने के लिए प्रेरित करेगा। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि शिंगारी, सह सचिव सुरेश जून, बलवान कादयानए हनुमान खत्री और मोना वशिष्ठ सहित काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर