चंडीगढ़, 3 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महिला क्रिकेट टीम में शामिल हरियाणा की खिलाड़ी शैफाली वर्मा को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने से हमारे देश की बेटियों ने साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं। इस जीत में हरियाणा की लडक़ी शैफाली की भूमिका अहम रही है। जिसने 87 रन बनाकर दो विकेट लिए हैं। नायब सैनी ने कहा कि इससे पहले भी हरियाणा की लड़कियों ने विभिन्न खेलों में अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं। हरियाणा को खेलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अब शैफाली का नाम भी शामिल हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



