ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन : तीन दिन में 1500 से ज्यादा ठिकानों पर रेड, 300 गिरफ्तारी

चंडीगढ़, 4 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ कारगर साबित हो रहा है। महज 72 घंटे के विशेष अभियान में पुलिस ने कुल 1512 संवेदनशील स्थानों पर कॉम्बिंग की, जिसमें तीसरे दिन 647 हॉटस्पॉट्स पर दबिश दी गई। पूरे अभियान में 188 नए आपराधिक मामले दर्ज हुए और 330 आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बतायाकि पुलिस ने अपराधियों की आर्थिक जड़ों पर प्रहार करते हुए अब तक 4.50 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की। तीसरे दिन की कार्रवाई में तीन देसी कट्टे, एक पिस्टल और पूरी अभियान अवधि में 4 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिससे कई संभावित वारदातों को टाला गया। तीन दिनों में की गई संयुक्त बरामदगी पुलिस के बढ़ते दबाव को स्पष्ट दिखाती है। अभियान के दौरान कुल 505.4 ग्राम हेरोइन, 2.7 किलो अफीम, 15.5 किलो चूरा पोस्त और 774 ग्राम चरस बरामद की गई। साथ ही 2400 से अधिक देसी–अंग्रेजी शराब की बोतलें और 1240 लीटर लाहन जब्त हुई।

यह आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा पुलिस नशा तस्करी के इकोसिस्टम को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। कॉम्बिंग ऑपरेशन में जीआरपी ने सर्वाधिक 111 स्थान, सिरसा ने 108, और जींद ने 105 हॉटस्पॉट्स खंगाले। गिरफ्तारियों में भिवानी जिला 60 आरोपियों के साथ शीर्ष पर रहा। नूंह पुलिस ने गौ-तस्करी और साइबर अपराध पर प्रहार करते हुए 7 सिम, 9 मोबाइल और 70 किलो बीफ बरामद किया। अभियान के दौरान 6 अवैध संपत्तियां अटैच, 4 अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। अपराधियों पर दबाव बढ़ाने के लिए 6 लुक–आउट सर्कुलर जारी किए गए और 11 अपराधियों के पासपोर्ट रद्द करने के प्रस्ताव भेजे गए। अन्य राज्यों के साथ 98 इंटेलीजेंस रिपोर्ट साझा की गईं। तीन दिनों में 68 फरार हिंसक अपराधी पकड़े गए। आर्म्स एक्ट के तहत 21 मामले दर्ज कर 28 आरोपी गिरफ़्तार किए गए। इस दौरान पुलिस ने 566 जरूरतमंद लोगों की सहायता की, जिससे ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट’ न केवल अपराधियों पर शिकंजा बल्कि जनसेवा का मजबूत माध्यम भी बनकर उभरा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर