पश्चिम मेदिनीपुर में शहीद खुदीराम बोस को सर्वदलीय नमन

शहीद क्षुदीराम बोस की १३७वीं जयंती पालितपूरे जिले में खुदीराम बोस को किया यादखुदीराम बोस की जन्म दिवस पालन

पश्चिम मेदिनीपुर, 03 दिसम्बर (हि. स.)। शहीद खुदीराम बोस की १३७वीं जयंती के मौके पर बड़ा शिमुलिया शहीद खुदीराम बोस स्मृतिरक्षा समिति के तत्वावधान में नवनिर्मित शहीद खुदीराम बोस मंच तथा दासपुर बस स्टैंड पर स्थापित मर्मर प्रतिमा का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठन, छात्र-युवा वर्ग और सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने शहीद खुदीराम बोस के अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्रनिष्ठा का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्र के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

इधर, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी शहीद खुदीराम बोस की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गया। लगभग प्रत्येक क्लब, सामाजिक संगठन और संस्थान में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने कार्यालयों में तथा स्थानीय मूर्तियों पर माल्यार्पण कर इस महान क्रांतिकारी को नमन किया। पूरे जिले में श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रगौरव की भावना से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि नव-निर्मित मंच और प्रतिमा युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने तथा स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को संजोकर रखने में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर