'काशी सांसद रोज़गार महाकुंभ 2025 से पूर्वांचल के युवाओं के लिए रोज़गार के नए द्वार खुलेंगे : जिलाधिकारी

—9-10 दिसम्बर के बीच 20,000 से अधिक नौकरियों के अवसर,जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू की

वाराणसी,4 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में दो दिवसीय 'काशी सांसद रोज़गार महाकुंभ 2025 की शुरूआत 09 दिसम्बर से होगी। महाकुंभ से पूर्वांचल के जिलों के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। महाकुंभ में 20 हजार से अधिक नौकरियों के अवसर युवाओं को मिलेगा। 'काशी सांसद रोजगार महाकुंभ' को लेकर वाराणसी जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गुरूवार को अपने कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक की।

मिशन रोज़गार के तहत जिले में करौंदी स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले “काशी सांसद रोज़गार महाकुंभ-2025” में देश-विदेश की लगभग 300 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी । जिलाधिकारी ने सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ले। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि रोजगार महाकुंभ में बाहर से आने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ ही बेरोजगार अभ्यर्थियों के सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारी भी समय से पूरा करें। किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उन्होंने बताया कि रोजगार महाकुंभ में अधिकतम वार्षिक पैकेज 3.60 लाख रुपये तक होगा।

मेला में प्रमुख रूप से एल एंड टी, इफ्को, एक्सिस बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल, स्विगी लिमिटेड, ब्लिंकिट, क्वेस कॉर्प, एमआरएफ चेन्नई, एसआईएस इंडिया लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, होटल ताज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स, आरके सोलर, यूपी राज्य परिवहन निगम (संविदा चालक भर्ती), डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा, विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, फुटवियर, रियल एस्टेट, सेल्स-मार्केटिंग, आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन आदि सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी।

रोजगार मेला में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए, बीबीए, होटल मैनेजमेंट, एलएलबी, डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा सहित सभी शैक्षणिक एवं प्रोफेशनल डिग्री धारक निःशुल्क भाग ले सकते हैं। बताया गया कि रोज़गार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। आयोजन स्थल पर ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी होगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी क्यूआर कोड स्कैन करके भी निःशुल्क पंजीकरण संभव होगा।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार बेहतर औद्योगिक नीति, कानून-व्यवस्था, कनेक्टिविटी और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण बड़ी कंपनियां खुद वाराणसी आकर युवाओं को रोज़गार दे रही हैं। यह महाकुंभ पूर्वांचल के बेरोज़गार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर