दासपुर के लखनचक गांव में गोडाउन में आग, मोटरबाइक और मशीनरी जलकर राख

पश्चिम मेदिनीपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। दासपुर ब्लॉक के लखनचक गांव में आज दोपहर लगभग तीन बजे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घर में जलाए गए लकड़ी के चूल्हे से निकली चिंगारी ने पास स्थित गोडाउन में आग भड़काई।

आग ने देखते ही देखते गोडाउन को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। गोडाउन में रखी दो मोटरबाइक, मशीनें और अन्य घरेलू सामान आग की भेंट चढ़कर जलकर राख हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण भारी नुकसान हो गया।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन उसके पहले ही सब जलकर खाक हो गया किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस एवं दमकल विभाग घटना की जांच कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर