रास्ते में जलभराव से बच्चे, बूढे़ सब परेशान, ग्रामीणों ने दी आंदोलन चेतावनी
- Admin Admin
- Dec 01, 2025

महोबा, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पनवाड़ी ब्लॉक के कोटरा गांव में गलियां जलमग्न हो गईं हैं। ऐसे में स्कूली छात्र छात्राओं समेत बुजुर्ग ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत को शिकायती पत्र सौंप कर समस्या के निस्तारण की मांग की है। समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
गांव कोटरा में एक दबंग ने मुख्य नाला अवरुद्ध कर पानी की निकासी रोक दी है। जिससे गांव के रास्ते जलमग्न हो गए हैं। गलियों में गंदा पानी जमा हो गया है। सोमवार को ग्रामीण उदयभान सिंह, कैलाश, लखन, जगदीश, रामकुमार, धीरेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, रामप्रकाश, रमेशचंद्र, जाहर सिंह, देवसिंह, मानसिंह, रघुवीर सिंह, जीतू, अवधेश आदि ने बताया कि गांव की नालियोंं का पानी मुख्य नाले से जाता है। ग्रामीणों ने गांव के दबंग पर नाले में मिट्टी भरवाकर जलनिकासी बंद करने का आरोप लगाया है। इससे गांव में पानी भर रहा है। एक सप्ताह से समस्या जस की तस बनी हुई है। एडीओ पंचायत कमलेश वर्मा से जलभराव की समस्या शीघ्र निस्तारित कराए जाने की ग्रामीणों ने मांग की है। एडीओ पंचायत कमलेश वर्मा ने जल्द ही समस्या के समाधान का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



