नेशनल हेराल्ड केस: ईडी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को फिर भेजा नोटिस
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
-डी.के. शिवकुमार ने राजनीतिक दबाव और उत्पीड़न बताकर की निंदा
बेंगलुरु, 6 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को एक बार फिर नोटिस जारी किया है। डी.के. शिवकुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी और इसे राजनीति से प्रेरित बताया।
डी.के. शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया संगठन कांग्रेस पार्टी के अधीन कार्यरत हैं। पार्टी के कठिन समय में कांग्रेस नेताओं ने ट्रस्टों के माध्यम से इन संस्थानों की आर्थिक सहायता की थी।
शिवकुमार ने बताया कि ईडी से नोटिस मिलने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध करा दी गई हैं, साथ ही चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें 19 दिसंबर तक उपस्थित होकर जानकारी देने को कहा है।
उन्होंने पूरे मामले को राजनीतिक दबाव और उत्पीड़न बताकर इसकी निंदा की। साथ ही कहा कि वे इस मामले से कानूनी तरीके से निपटेंगे।------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा



