अमृतसर में आशा वर्करों का प्रदर्शन:बोलीं- 6 महीने से वेतन नहीं मिला, 17 अक्टूबर तक दिया अल्टीमेटम

अमृतसर सिविल अस्पताल परिसर में आंगनवाड़ी और आशा वर्करों ने छह महीने से रुकी वेतन को लेकर प्रदर्शन किया। वर्करों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के दप‌तार के बाहर धरना दे कर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया और चेतावनी दी कि अगर 17 अक्टूबर तक फंड जारी न हुआ तो पूरे पंजाब में काले झंडों के साथ "काली दिवाली" मनाई जाएगी। सर्व आंगनवाड़ी वर्कर-हेल्पर यूनियन की पंजाब प्रधान वरिंदरजीत कौर ने कहा – “हमारे कई साथी विधवा हैं, कुछ तलाकशुदा हैं, कई परिवारों की हालत बेहद खराब है। बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च चलाना नामुमकिन हो गया है। सरकार हमारी मजबूरियों से आंख मूंदे बैठी उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मजबूरियों से आंख मूंदे बैठी है।” उन्होंने सुनाम की वर्कर कुलजीत कौर का उदाहरण दिया, जिनकी बीमारी से मौत हो गई, लेकिन परिवार को कोई मदद तक नहीं मिली। धरने में शामिल वर्करों ने सरकार से जल्द से जल्द बकाया वेतन जारी करने की मांग की और कहा कि अगर वादे पूरे नहीं हुए तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। आज या कल तक पैसा खातों में पहुंच जाएगा- गुरमीत इधर, जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरमीत सिंह ने वर्करों को भरोसा दिलाया कि देरी सिर्फ तकनीकी वजह से हुई। उन्होंने बताया कि डेटा बैंक अपडेट न होने के कारण वेतन अटका रहा, लेकिन अब प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज या कल तक पैसा खातों में पहुंच जाएगा, आगे कोई देरी नहीं होगी।

   

सम्बंधित खबर