अमृतसर मानावाला में युवक पर फांयरिग:चेहरे पर लगी गोली; पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी

अमृतसर के मानावाला क्षेत्र में एक नौजवान को गोली लगने का मामला सामने आया है। युवक के चेहरे पर गोली लगी है और उसकी हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। घटना सोमवार रात लगभग नौ बजे की बताई जा रही है। सोमवार रात लगभग नौ बजे की है, जब युवक अपनी गाड़ी का पंक्चर लगवाने के लिए मानावाला रोड की ओर गया हुआ था। युवक के चाचा हरबक्श सिंह ने बताया कि शाम को वह गाड़ी का पंक्चर ठीक करवाकर घर लौटा था, लेकिन घर पहुंचने पर गाड़ी दोबारा पंक्चर मिली। इसके बाद युवक अकेले ही गाड़ी का पंक्चर लगवाने के लिए निकला। चाचा के अनुसार, उनका भतीजा मानावाला रोड पर पहुंचा ही था कि अचानक गलत दिशा से आती हुई एक गाड़ी उसकी ओर बढ़ी। गलत दिशा से आई गाड़ी, चार लोग सवार, अचानक गोली चाचा ने पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि गाड़ी में चार लोग सवार थे। गाड़ी युवक के पास आकर रुकी और उनमें से किसी ने अचानक उस पर गोली चला दी। गोली उसके चेहरे पर लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।हरबक्श सिंह का कहना है कि युवक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, न किसी प्रकार का विवाद और न ही कोई फिरौती जैसी बात। ऐसे में परिवार समझ नहीं पा रहा है कि उस पर गोली क्यों चलाई गई। युवक की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच हर पहलू से कर रहे हैं। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की असल वजह सामने आएगी।

   

सम्बंधित खबर