बरनाला होटल में नाबालिग व सहेली से दुष्कर्म:सोशल मीडिया पर हुई थी आरोपियों से दोस्ती, मिलने के बहाने बुलाया था

सोशल मीडिया के जाल में फंसी लड़कियां पीड़ित नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी और उसकी सहेली की इंस्टाग्राम पर अमृतसर निवासी गुरनाम और उसके साथी कर्ण से दोस्ती हुई थी। दोनों युवक बरनाला पहुंचे और लड़कियों को बस स्टैंड के पास बने होटल में ले गए। होटल में उन्हें दो अलग-अलग कमरों में ठहराया गया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िताओं ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सिटी पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल मालिक पर भी होगी कार्रवाई पुलिस ने यह भी कहा कि अगर इस मामले में होटल मालिक की कोई भूमिका सामने आती है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, होटल में कमरा बुक करते समय मेहमानों के पहचान पत्र की सही जांच करना होटल मालिक और कर्मचारियों की जिम्मेदारी होती है। इसलिए होटल मालिक पर केस हो सकता है विशेषज्ञों का कहना है कि यदि नाबालिग लड़की ने होटल में अपना आधार या कोई अन्य पहचान पत्र देकर कमरा लिया और होटल प्रबंधन ने उसकी उम्र और पहचान की ठीक से पुष्टि नहीं की तो पॉक्सो एक्ट के तहत होटल मालिक की भूमिका पर भी सवाल उठ सकते हैं। गलत या संदिग्ध आईडी पर कमरा देना होटल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही मानी जाएगी और उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

   

सम्बंधित खबर