फरीदकोट में ब्लूटूथ से नकल करता उम्मीदवार समेत 2 गिरफ्तार:फतेहाबाद से MPHW भर्ती की परीक्षा देने आया था, साथी का मोबाइल भी जब्त
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
फरीदकोट में थाना सिटी पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (मेल) पदों की भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करते हुए एक उम्मीदवार और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव गाजूवाला निवासी उम्मीदवार विक्रम सिंह और उसके साथी कुलदीप सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथी ने डिवाइस के जरिए उसे पेपर हल करवाया जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों की भर्ती के लिए एक दिन पहले रविवार को फरीदकोट के भी विभिन्न स्कूलों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। बाबा फरीद पब्लिक स्कूल में परीक्षा के दौरान उम्मीदवार विक्रम सिंह को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से मदद लेते हुए पकड़ा गया। इस डिवाइस के जरिए उसे पेपर हल करवाया जा रहा था। परीक्षा केंद्र के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। जांच के दौरान पुलिस ने केंद्र के बाहर मौजूद उसके साथी कुलदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया, जो उसे नकल कराने में मदद कर रहा था और यह उसके गांव का ही रहने वाला है। रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस इस मामले में थाना सिटी फरीदकोट के एसएचओ राजवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद सोमवार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है तथा उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। साथ ही उम्मीदवार की मदद कर रहे साथी का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।



