अबोहर में ट्राले से भिड़ी कार:4 साल का बच्चा समेत 4 घायल, सभी एक ही परिवार के; शादी से लौट रहे थे घर
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
अबोहर के गांव भीटीवाला के पास देर रात एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे बठिंडा के एम्स अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का अबोहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, अबोहर के गांव पन्नीवाला माहला निवासी किरनजीत ने बताया कि वे अपनी बहन की शादी से लौट रहे थे। किरनजीत अपनी दो बेटियों, रिश्तेदार गग्गू गिल, गुरनाम सिंह और उनके चार साल के बेटे करनवीर के साथ गांव फत्ताखेड़ा में शादी समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे। आंखों पर तेज रोशनी पड़ने के कारण हादसा देर रात रास्ते में किसी बड़े वाहन की तेज रोशनी आंखों में पड़ने से कार ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और आगे चल रहे एक ट्राले से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सीतो गुन्नों के अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने पर एसएसएफ की टीम सीतो अस्पताल पहुंची और घायलों को बेहतर उपचार के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अबोहर में चार साल के बच्चे करनवीर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बठिंडा के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।



