चुनाव ड्यूटी कटवाने को SSP की गाड़ी के आगे लेटे:फाजिल्का डीसी ऑफिस पर BLO का प्रदर्शन, काफी देर चला हंगामा

फाजिल्का में बीएलओ अध्यापकों द्वारा चुनावों में लगी अपनी ड्यूटी काटने की मांग को लेकर डीसी दफ्तर में प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान डीसी दफ्तर के मुख्य गेट पर मौजूद एसएसपी की गाड़ी का घेराव कर लिया। मौके पर पुलिस फोर्स ने उन्हें हटाने का प्रयास किया। एसएसपी गुरमीत सिंह प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और उनसे रास्ता देने की अपील की। एसएसपी ने कहा कि मेरी गाड़ी कैसे रोक सकते हो। साइड हो जाओ, मुझे अपना काम करने दो। पहली बार बीएलओ की ड्यूटी चुनाव पार्टी के साथ बीएलओ यूनियन जिला फाजिल्का के अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि आज फाजिल्का डीसी दफ्तर के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही मांग है कि उनके जो बीएलओ साथी पूरा वर्ष इलेक्शन विभाग में ड्यूटी कर रहे हैं, पहली बार उनकी ड्यूटी चुनाव पार्टी के साथ जोड़ दी गई। पहले ही उनकी ड्यूटी इलेक्शन विभाग में वोट बनाने और वोटर लिस्ट सुधारने में लगी है। चुनाव के दिन पर नहीं करेंगे ड्यूटी अब इनकी ड्यूटी चुनाव पार्टी के साथ भी लगा दी गई, जिससे लोगों में नाराजगी है। इसे काटने की मांग को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी को लेकर रोष व्यक्त करने के लिए आज वह डीसी दफ्तर पहुंचे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बीएलओ साथियों की ड्यूटी नहीं काटी जाएगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बीएलओ चुनाव के दिन भी ड्यूटी पर नहीं जाएंगे। समस्या को देखेंगे, ड्यूटी काटना मुमकिन नहीं जिला प्रशासन के मुताबिक सारे स्टाफ और हर विभाग के कर्मचारी और अधिकारी चुनाव में काम कर रहे हैं। इसके तहत ही जिला इलेक्शन अधिकारी द्वारा इन बीएलओ की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर किसी विशेष व्यक्ति को कोई दिक्कत आ रही है तो उस समस्या को देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी काटना मुमकिन नहीं है। अगर कोई नियम तोड़ा गया तो कार्यवाही की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर