फाजिल्का में CCTV कैमरों से अपराधियों की निगरानी:सिटी थाने में बनाया गया कंट्रोल रुम, शहर के एंट्री पॉइंट्स पर फोकस

फाजिल्का शहर में अब चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैं। जिनका कंट्रोल रुम फाजिल्का के सिटी थाना में बनाया गया है। शहर के एंट्री पॉइंट से लेकर मुख्य बाजार और विभिन्न मेन चौक चौराहों पर यह कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह कैमरा पुलिस की तीसरी आंख है, इसलिए क्राइम करने वाला कहीं भी भागे, वह अब पुलिस की पकड़ में आ ही जाएगा। एसएचओ लेखराज ने बताया कि शहर भर में सीसीटीवी कैमरे सरकार ने लगवाए हैं, जो पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पुलिस की तीसरी आंख है। इसलिए शहर में अगर कहीं भी कोई सीसीटीवी कैमरा लगा है, तो उसे यह समझे कि यहां पुलिस का संतरी खड़ा है। बाजारों और सभी चौक पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एसएचओ ने बताया कि, इन कैमरों से शहर के सभी पॉइंट्स को कवर किया गया है। शहर में दाखिल होने से लेकर मुख्य बाजार और चौक तक कवर कर लिए गए हैं। जहां पर सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये कैमरे उनके लिए सहायक साबित हो रही है, जिससे कई आरोपी पकड़े भी जा चुके हैं। अब गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम देने वाले या क्राइम करने वाले कहीं भी भागे। पुलिस की पकड़ में आ ही जाएंगे।

   

सम्बंधित खबर