जिस बाप ने नहर में फेंका, उसे बचाने लौटी बेटी:बोली- मैं जिंदा हूं, जेल में बंद पिता को छोड़ दें, 3 बहनों को कौन देखेगा

पंजाब के फिरोजपुर में 68 दिन पहले जिस पिता ने अपनी बेटी को हाथ बांधकर नहर में फेंका था, वही बेटी अब जिंदा लौटकर उसे बचाने की गुहार लगा रही है। जिस बेटी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे पुलिस लगातार ढूंढ रही थी, वह अचानक मीडिया के सामने आ गई। उसने बताया कि वह कैसे बची और क्यों अपने ही पिता को जेल से छुड़वाना चाहती है। दरअसल, बेटी को नहर में फेंकने के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में है। बेटी ने कहा कि पिता जेल में हैं, ऐसे में घर में मौजूद बहनों को कौन देखेगा। पिता को जेल से बाहर निकालने के लिए मैं कोर्ट में जाऊंगी। लड़की ने बताई अपने जिंदा निकलने की कहानी बेटी के चरित्र पर शक करता था पिता 30 सितंबर को फिरोजपुर से इस घटना का वीडियो सामने आया था। जिसमें दिख रहा था कि मां की मौजूदगी में ही बेटी के दोनों हाथ बांधकर पिता नहर में फेंक देता है। वह 17 साल की बेटी के चरित्र पर शक करता था। पड़ोसियों का भी कहना था कि बेटियों को लेकर बाप बहुत सख्ती करता था। वारदात की जानकारी मृतका की बुआ ने पुलिस को दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसने बेटी को कई बार समझाने की कोशिश की, पर वह उसकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही थी तो उसने उसे मार डाला। बेटी को नहर में फेंकने के VIDEO में क्या दिखा था SSP बोले- रिश्तेदार के पास, पुलिस के पास नहीं आई फिरोजपुर के SSP भूपिंदर सिंह ने कहा कि लड़की अभी तक पुलिस के पास पेश नहीं हुई है। वो अपने किसी रिश्तेदार के पास है। अभी वो डरी हुई है। जिसे मीडिया कर्मी के साथ उसने संपर्क किया था, उससे बात हुई है। लड़की पुलिस के पास आना चाहती है, लेकिन अभी आई नहीं है। जैसे ही लड़की आएगी, इस केस में उसके बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर