बटाला में किराने की दुकान पर फायरिंग:दुकान मालिक बोला-फिरौती के लिए आया था फोन, 30 लाख रुपए नहीं देने पर की वारदात
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
गुरदासपुर जिले के बटाला में डेरा बाबा नानक रोड पर एक किराने की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है। यह घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई। दुकान पर फायरिंग की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दुकान मालिक मनु ने बताया कि उन्हें 15 दिन पहले एक गैंगस्टर ने फिरौती के लिए फोन किया था। उन्होंने इसकी शिकायत बटाला के एसपी से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद आज उनकी दुकान पर गोली चलाई गई। दुकान मालिक बोला-30 लाख की फिरौती मांगी थी डेरा रोड निवासी मनु पुत्र राकेश कुमार का कहना है कि गैंगस्टर ने उनसे 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती देने से इनकार करने के बाद उन्होंने एसपी बटाला से शिकायत की थी। जिसमें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया था। मनु के अनुसार, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके परिणामस्वरूप आज उनकी दुकान पर एक युवक ने दिनदहाड़े फायरिंग की। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानदारों और व्यापारियों को आए दिन धमकियां मिल रही हैं, लेकिन पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है। दुकानदार ने चेतावनी दी कि यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई और उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई, तो वे डेरा रोड को पूरी तरह बंद कर देंगे। सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गोली चलने की सूचना मिली थी। उन्होंने पुष्टि की कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। डीएसपी ने यह भी कहा कि दुकानदार द्वारा की गई शिकायत की जांच की जा रही है। गोली चलाने वाला आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



